गया। स्थानीय जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में चल रहे खेलो इंडिया सिटी बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 12 मैच खेले गये। इन मैचों में मेजबान जी डी गोएनका की टीम ने धमाकेदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जी डी गोएनका ने 24-12 से डीएवी को हराया। पीयूष राज,आयुष कुमार और शादीन ने अच्छे अंक बटोरे। क्रेन स्कूल गया, डीपीएस, जीबीएसएस टेकारी, आर्मी पब्लिक, क्रेन शेरघाटी, कर्क व्यू एवं संत मैरी स्कूल ने जीत हासिल की। 15 सितंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर मौजूद जीडी गोएंका के प्रधान अध्यापक गिरजा पांडे, डीन- आक्विब जिया, गतिविधि प्रभारी राकेश सिन्हा, एथलेटिक संघ के सचिव जितेंदर कुमार, गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव सरवर अली थे। इस की जानकारी बास्केटबाल प्रशिक्षक मो फैजान खान ने दी।