वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन को जमकर लताड़ा है। गेल ने एक यूट्यूब वीडियो में सरवन को कोरोना वायरस से भी बदतर बताया है। गेल ने सरवन को सांप कहा है और उन पर आरोप लगाया कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम जमैका तलावाहज से उनके बाहर निकलने के पीछे सरवन का ही हाथ है। गेल ने 2020 सीपीएल में जमैका तलावाहज के लिए नहीं बल्कि सेंट लूसिया जोक्स की ओर से खेलेंगे।
इस वीडियो में गेल ने साफ किया कि उन्होंने जमैका तलावाहज का साथ नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें टीम से रिलीज किया गया। वीडियो में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सरवन को गेल ने जमकर कोसा। उन्होंने कहा, ‘सरवन, मौजूदा समय में आप कोरोना वायरस से भी खराब हैं।’ गेल ने पिछले साल ही जमैका तलावाहज रिज्वॉइन किया था। सेंट लूसिया जोक्स के कप्तान डेरेन सैमी हैं और कोच एंडी फ्लॉवर हैं। गेल जमैका तलावाहज के लिए पहले चार सीजन में खेले इसके बाद वो दो सीजन में सेंट किट्स और नेविस पैट्रिऑट्स के लिए खेले।
गेल ने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘तलावाहज में जो कुछ भी हुआ उसमें सरवन आपका बड़ा रोल रहा। सरवन मेरे जन्मदिन पर आपने बड़ी सी स्पीच दी थी और बताया था कि हम यहां तक कैसे पहुंचे। सरवन आप सांप हैं, आपको पता है कि आप कैरेबिया में ऐसे इंसान नहीं हैं, जिसको लोग बहुत पसंद करते हैं।
आप अभी भी मैच्योर नहीं हैं और पीठ में छूरा घोंपने वाले हैं, आप खुद को कब बदलने के बारे में सोच रहे हैं? वर्ष 1996 के समय के सभी क्रिकेटर रिटायर हो चुके हैं, मैं ही खेल रहा हूं। उस समय का मैं आखिरी खिलाड़ी हूं और मैं अभी भी मजबूत हूं। मुझे खेलता देख वो लोग जल रहे हैं, मैं मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों की बात कर रहा हूं। अभी मैं आपका सामना कर रहा हूं सरवन और समय आने पर बाकियों को भी देख लूंगा।’