सुपौल के परसरमा कोहली मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Shubhkamana Cup cricket tournament) का खिताब गया की टीम ने जीत लिया। फाईनल मैच में गया की टीम ने मधुबनी की टीम को 6 विकेट से हराया।
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मधुबनी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 26.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। कुणाल किशोर ने 37 रन, आदित्य राज ने 18 रन और पवन राय 17 रन की पारी खेली। गया टीम के रणधीर दुबे और गौतम कुमार ने 3-3, कप्तान राजू पांडेय 2 और विक्की रंजन 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए गया की टीम मात्र 11.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 113 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। सैयद सैफुल्लाह ने नाबाद 49 रन, मंगल महरौर ने 17 रन, संतोष कुमार ने 15 रन और कुश प्रताप ने नाबाद 11 रन बनाये।
मधुबनी टीम के धीरज कुमार और विकास कुमार झा ने 2 – 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गया टीम के सैयद सैफुल्लाह को दिया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मधुबनी टीम के ऑलराउंडर आदित्य राज को नकद 5100 व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
उप विजेता मधुबनी टीम को नकद 31000 व ट्रॉफी जिला पार्षद रजनीश कुमार सिंह के हाथों एवं विजेता गया टीम को नकद 51000 व ट्रॉफी मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के हाथों प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ( मधुबनी ) व रवि कुमार ( मुजफ्फरपुर ), स्कोरर संगीत झा व भवेश सिंह, कॉमेंटेटर पी एन शेखर व कुमार आदित्य थे। पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वहीं जिला पार्षद रजनीश कुमार सिंह ने अपने कोष से मैदान के लिए 15 लाख रुपया देने की घोषणा की।
वहीं टूर्नामेंट के संयोजक रिंकू सिंह शेखावत ने उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाड़ियों व दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। मौके पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयोजक कालीचरण ने गया टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर नीतीश कुमार सिंह बुल्लू, पवन सिंह, विभाष सिंह, कन्हैया कुमार, प्रेम कुमार, मुरारी झा , अरुण कुमार, अनिल कुमार सोनू, जय प्रकाश झा सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।