गया। शनिवार को गया कॉलेज गया के खेल परिसर मैदान पर खेले गए विष्णु सिंह गया जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले मौर्या आईटीआई ने बालमुकुंद क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालमुकुंद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। अनुराग ने 21 रन बनाये। अक्षय ने 15 रन देकर चार, महेंद्र ने 9 रन देकर दो और मिंटू ने 7 रन देकर दो विकेट लिया।
जवाब में मौर्या की टीम 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 83 रन बना कर मैच जीत लिया। रंजन ने 16 रन, विभाष ने 14 रन बनाये। बालमुकुंद की ओर से सचिन ने 3 विकेट लिया। मौर्या ने अक्षय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को ए डिवीजन क्रिकेट लीग का फाइनल युवराज क्रिकेट क्लब और अरुणोदय क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।
इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, पुलस्कर सिंह, एस नियाजुद्दीन, मुकेश सिंह, शैलेश विद्यार्थी, अरुण विद्यार्थी, अशो कुमार, अमित कुमार, रजनीकांत, दीपक कुमार मौजूद थे।