गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दोदिवसीय अंपायर वर्कशॉप शनिवार को संपन्न हो गया। इस वर्कशॉप में गया जिला के कुल 20 अंपायरों ने भाग लिया। इन्हें ट्रेनिंग बीसीए पैनल के अंपायर मुकेश कुमार सिन्हा और नई जानकारियां दीं। अंपायरों को गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

इस वर्कशॉप में कौशल राज, यशस्वी शिवम, रोहित साह, सचिन कुमार, शिवम दीप, मयंक पांडेय, प्रवीण प्रकाश, अभिषेक झा, दिलीप शर्मा, रजनीकांत, विनय, दीपू प्रधान, सतीश कुमार दीपक, निखिल कुमार, सूर्या प्रताप, मो तबीश मासूम, मोहित राजा, आनंद मोहन, अशोक यादव, आयुष कुमार ने हिस्सा लिया।