Home बिहारक्रिकेट गया कॉलेज, गया ने जीता Magadh University Inter College Cricket का खिताब

गया कॉलेज, गया ने जीता Magadh University Inter College Cricket का खिताब

एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद की टीम हारी, रोहित प्लेयर ऑफ द मैच

by Khel Dhaba
0 comment

गया, 7 फरवरी। मगध यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गया कॉलेज ने जीत लिया। गया कॉलेज ने एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद को दो विकेट से हराया।

गया कॉलेज खेल परिसर में खेले गए मैच में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए 20 ओवर में। एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की तरफ से आयुष राज ने 27 और अंकित ने 24 रन बनाए।

गया कॉलेज की तरफ से रोहित सिंह, सम्यक जैन, विक्की रंजन ने दो-दो विकेट लिए।

 

जवाबी पारी खेलने उतरी गया कॉलेज की टीम ने धुआंधार शुरुआत की चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। इसके बाद विकेट गिरने शुरू हो गए। 58 के योग पर जाते-जाते गया कॉलेज के चार महत्वपूर्ण विकेट गिर गए जिसमें अंकुश राज (41) यशराज सिंह (11) का महत्वपूर्ण विकेट गिरा।

58 के योग पर चार विकेट गिरने के उपरांत बल्लेबाजी के लिए आए विक्की रंजन और रंजन राज ने 34 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 86 की योग तक पहुंचाया और फिर यहीं से खेल शुरू हुआ 92 रन जाते-जाते एक समय गया कॉलेज का स्कोर 8 विकेट हो गया था।

इस विषम और नाजुक घड़ी में रोहित सिंह और शुभम यादव ने नाबाद साझेदारी कर गया कॉलेज टीम को चैंपियन बनाया गया। गया कॉलेज की तरफ से रोहित सिंह ने नाबाद 22 और शुभल यादव ने नाबाद 17 रन बनाए।

 

इस तरह गया कॉलेज की टीम दो विकेट से विजय हुई और इंटर कॉलेज की विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहित सिंह को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज शुभल यादव को दिया गया।

 

मैच के निर्णायक की भूमिका में अशोक यादव, विनय कुमार और मैच की संचालन की जिम्मेदारी संजय सिंह चुन्नू, मनोज कुमार, गौतम यादव, शुभम यादव इत्यादि ने निभाई। गया कॉलेज, गया के प्रधानाचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपने महाविद्यालय का नाम गौरव किया है। साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों को अन्तर पूर्वी क्षेत्र में मगध विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया और अपने विश्विद्यालय का नाम रौशन करे l

गया कॉलेज गया के खेल प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि जीत से बहुत खुश हूं। हमने अच्छी तरह से खेला और अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए कड़ी मेहनत की।

मैं अपने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपने कौशल और संघर्ष का अच्छा प्रदर्शन किया।

हमारी टीम ने अच्छी तरह से संयोजन किया और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर काम किया।

मैं अपने सहयोगी स्टाफ और समर्थकों को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमें इस जीत में मदद की। इस अवसर पर गया कॉलेज गया के डॉ आदर्श कुमार गुप्ता , एथलेटिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राशिद नईम, डा आनंद कुमार, डॉ रामदेव,डा अभिषेक कुमार,  डॉ प्रियंका कुमारी, कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, नीरज सिंह,अमरजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, विशाल सिंह, रितिक कुमार,राहुल, आदित्य आदि सभी ने जीत की शुभकामनाएं दीं l

धन्यवाद ज्ञापन एथलेटिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राशिद नईम ने की l

इसकी जानकारी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ धर्मेंद्र ने दी l

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights