गया। गया कॉलेज के खेल परिसर में चल रही City Cup Cricket Championship के अंतर्गत सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने युवराज क्रिकेट एकेडमी को 68 रनों से पराजित किया।
टॉस मगध पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाये। शाहरुख ने नाबाद 50,मोहित कुमार ने 18, जमीं खान ने 28,सोनू राज ने 14,रोहित त्रिपाठी ने 15 रन बनाये। विनय कुमार ने 23 रन देकर 2, प्रवीण प्रकाश ने 19 रन देकर 2, मुकेश सिंह सन्नी ने 31 रन देकर 1, गौतम कुमार ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में युवराज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। शिवम वैभव ने 12,कुमार शांतनु ने नाबाद 27 रन बनाये। मोहित कुमार ने 5 रन देकर 3, फैजान खान ने 16 रन देकर 4, रोहित त्रिपाठी ने 18 रन देकर दो, मो आसिफ ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Also Read :सीएबी राजेश्वर राय मेमोरियल स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में
Also Read :City Cup Cricket Championship में हिंडले ब्वॉयज सीसी सात विकेट से जीता
Also Read : मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
Also Read : UK Sports का बिहार के मार्केट में इंट्री, कंपनी रेट पर सामान उपलब्ध करायेगा
Also Read :City Cup Cricket Championship में हिंडले ब्वॉयज सीसी सात विकेट से जीता
Also Read : राजेश्वर राय मेमोरियल स्कूली क्रिकेट : सीएपी की जीत में चमके साहिल व अभिषेक
Also Read :गया : City Cup Cricket Championship में युवराज सीए विजयी