बिहारशरीफ, 2 दिसंबर। गेट वे क्लब तथा राजपूताना क्रिकेट क्लब ने नालंदा जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपने-अपने मैच जीते।
बिहारशरीफ मैदान
नालंदा जिला सीनियर क्रिकेट लीग सत्र 2024-25 में आज बिहारशरीफ़ मैदान पर परसुराय क्लब बनाम गेट वे क्लब के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गेट वे क्लब ने 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 201 रन बनाये, जवाब में परसुराय क्लब ने 31.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन ही बना पायी। गेट वे क्रिकेट क्लब ने ये मैच 37 रनो से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
गेटवे क्लब : 201/10 (34.5 ओवर), आरव रॉय 58, मोहित 35, अरुणेश नाबाद 31, करण 17 रन, रितिक यादव 5/43, बिक्रम 2/34
परशुराय क्लब 164/10, 31.4 ओवर।
सूरज 43 रन प्रिंस 32, वेदांत 23 रन और बिक्रम 20 रन।
अरुणेश वर्मा 26/3 तथा आरव 31/2 विकेट लिए।
अम्पायर : मनीष राज, क्षितिज
एकंगरसराय मैदान:
राजपुताना क्रिकेट क्लब बनाम नालंदा जूनियर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में नालंदा जूनियर क्रिकेट क्लब ने 22.1 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 107 रन बनाये। जवाब में राजपुताना क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट खोकर मात्र 12 ओवर में 111 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
नालंदा जूनियर क्रिकेट क्लब 107/10, 22.1 ओवर।
दिव्यांश 43 रन , अभिषेक कुमार 16, जैकी 12, आकाश 12 रन। जित्तू 20/3, हर्षित 31/3 विकेट लिए।
राजपुताना क्रिकेट क्लब 111/2, 12 ओवर।