बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में छौराही क्रिकेट क्लब और गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। छौराही क्रिकेट क्लब ने तेघरा क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया। कृष्ण कुमार (59 रन) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एक अन्य मैच गढ़पुरा क्रिकेट क्लब ने मटिहानी क्रिकेट क्लब को 149 रन से हराया। अभिराज (4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में छौराही क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। छौराही क्रिकेट क्लब की तरफ से कृष्ण कुमार ने 59 रन और आशिकेश ने 30 बनाए। छौराही क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर 182 रन बनाने में सफल रही। तेघरा क्रिकेट क्लब की ओर से हर्ष ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में तेघरा क्रिकेट क्लब की टीम ने अमित कुमार बादल के 31 रन की बदौलत 31.5 ओवर में 149 रन बना कर सिमट गयी। छौराही क्रिकेट क्लब की ओर से मनीष और आयुष ने 2-2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच कृष्ण कुमार को बेगूसराय जिला संघ के खिलाडी प्रतिनिधि रणवीर कुमार ने पुरस्कृत किया।
मटिहानी क्रिकेट मैदान पर गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम ओर से कृष्णा के 88 रन और कोविद के 43 रन की मदद से 28 ओवर में 202 रन बनाने में सफल रही। मटिहानी क्रिकेट क्लब की ओर से उत्सव ने 4 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 20.1 ओवर में 53 रन पर सिमट गयी। गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की ओर से अभिराज ने 4 विकेट और हर्ष ने 3 विकेट लिये।