पटना। वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में खेले जा रहे द्वितीय अनूप व अजीत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को 47 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच बसावन पार्क सी.ए के आदित्य राज को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया ।
टॉस जीतकर बसावन पार्क सी.ए ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में अपने 6 विकेट खोकर 266 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसकेपी की टीम निर्धारित ओवरों में 219 रन ही बना सकी और इसी तरह यह मैच बसावन पार्क सीए ने 47 रनों से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क सीए : 266/6 (30ओवर) आदित्य राज नाबाद 68, शोभित सिंह 58, शौर्य प्रताप 50 ,आयुष सिन्हा 26, पुष्कर 1/9, रोहित 1/26, अभय 1/43
एसकेपी क्रिकेट अकादमी : 219/6 (30 ओवर), राजवीर सिंह 53, तिलक रंजन 24, सत्यम आनंद 21, आयुष मण्डल 14 , पुष्कर 14,
हरिओम 3/26, अदवाय वर्धन 2/39, उत्कर्ष 1/21