पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी और अंशुल होम्स (पाटलिपु्त्रा कॉलोनी) प्रांगण में गणेशोत्सव की धूम है। शनिवार को पूरे विधि-विधान से इस गणेशोत्सव की शुरुआत हुई। कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंशिंग समेत अन्य नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की जा रही है।
अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल कुमार ने बताया कि पिछले साल से अंशुल होम्स महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेश उत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अंशुल होम्स ने श्रद्धा भक्ति से गणेशोत्सव मनाया था जिसमें विशेष रूप से महाराष्ट्र के ढोल-ताशों की मंडली ने भी गणेश पूजा के विसर्जन में अपना योगदान दिया। साथ ही बिहार के जाने-माने प्रसिद्ध लोगों की उपस्थिति में गणेश उत्सव का कार्यक्रम बहुत शानदार तरीके से संपन्न हुआ था।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सात दिनों तक यह महोत्सव चलेगा। रोजाना 11 बजे और संध्या में छह बजे आरती होगी। इस दौरान मास्क के साथ सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करते हुए सीमित लोग ही आरती में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सबों ने गणपत्ति बप्पा से ही प्रार्थना की है कि पूरे बिहार वासी समेत विश्व कोरोना से जल्द मुक्त हो। साथ ही हमसबों ने बिहार के क्रिकेटरों व अन्य खेलों के खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य की प्रार्थना की है। इस कार्यक्रम में विनोद कुमार सिंह, भावना सिंह, संदेश कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, चंदन राज समेत अंशुल होम्स व अंशुल क्रिकेट एकेडमी के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।