पटना। गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब (जीएसी) ने वाईएमसीसी को 186 रन के भारी अंतर से पराजित कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विजेता टीम के हर्षवर्धन और हर्ष राज को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।
खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए जीएसी ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 271 रन बनाये। विनीत ने 51, हर्ष राज ने 78, हर्ष वर्धन ने 74,विवेक कुमार ने 20 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी वाईएमसीसी के बल्लेबाज जीएसी के स्पिन गेंदबाज समर कादरी और शशि आनंद की जाल में फंसे और पूरी टीम 17.5 ओवर में मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा 20 रन प्रियांशु कुमार ने बनाये। जीएसी की ओर से समर कादरी ने 24 रन देकर 4,हिमांशु हरि ने 16 रन देकर 1,शशि आनंद ने 20 रन देकर 3,विवेक कुमार ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
जीएसी : 40 ओवर में छह विकेट पर 271 रन, विनीत 51,हर्ष राज नाबाद 78,हर्षवर्धन 74, विवेक कुमार 20, अतिरिक्त 10, सत्यम 2/37,राहुल कुमार 1/54, केशव सिन्हा 2/33, सूरज आर्या 1/45
वाईएमसीसी : 17.5 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट आशीष 10,प्रियांशु कुमार 20,सूरज आर्या 14, विवेक 1/15,शशि आनंद 3/20,हिमांशु हरि 1/16,समर कादरी 4/24
दूसरा सेमीफाइनल
21 जून : आरबीएनवाईएसी बनाम पेसू



