कटिहार, 1 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के में आज का मैच व्हाइट इलेवन बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच 40-40 ओवर का खेला गया।
जिसमें व्हाइट इलेवन क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 136 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मुख्य स्कोरर रहे
विष्णु कुमार 32 रन और सचिन यादव 31,अभिषेक रजक 31 रन रन बनाए
फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हजरत अली ने 3 विकेट, प्रियांशु शेखर सिंह ने 2 विकेट और राज आर्यन यादव ने 2 विकेट
फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 137 रन का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 140 रन बना कर मैच को जीता।
मुख्य स्कोरर रहे
बदरे आलम खान 50 रन नाबाद और किशन कुमार चौधरी ने 40 रन नाबाद बनाए।
गेंदबाजी में व्हाइट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से श्रीयांश,अभिषेक झा ने 1-1 विकेट लिए
फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 6 विकेट से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह ने निभाई।