कटिहार, 5 मार्च। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।
राइजिंग स्टार क्लब के कप्तान अनुपम कश्यप ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। आदित्य राज ने 46 रन, हर्ष राज ने 39 रन और सुजीत कुमार ने 32 रन बनाए।
गेंदबाजी में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आयुष कुमार ने 3, बदरे आलम खान ने 3 विकेट और प्रियांशु शेखर सिंह ने 2 विकेट लिए।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की टीम आसानी से 28.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना कर मुकाबले को जीत कर 2 अंक हासिल किए। हजरत अली ने नाबाद 73 रन, किशन कुमार चौधरी ने 44 रन और राजा बाबू ने 33 रन बनाए। सागर कुमार ने 2 विकेट और हर्ष नन्दा ने 1 विकेट हासिल किए। आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में सर्वेश कुमार और अजीत सिंह रहे जबकि स्कोरर राजनरायण चौधरी रहे।