कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए क्रिकेट लीग फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने डिविज़नल रेलवे स्पोट्र्स क्लब को नौ विकेट से हराया।
रेलवे के कप्तान सी.एन.झा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए रेलवे ने सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। संतोष सिंह ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। रवि शंकर और मृत्युंजय मंडल ने क्रमश 17-17 रन बनाये। विकास कुमार ने 27 रन देकर 4, शुभम कुणाल सिंह ने 27 रन देकर 3, प्रियांशु और हज़रात अली ने 1-1 विकेट चटकाये।
पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेटमी के अभिषेक आदित्य की धमाकेदार और अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फ्रेंड्स क्रिकेट अकादमी ने 153 रनों के लक्ष्य मात्र 1 विकेट खोकर 18.1 ओवर में 156 रन बना कर हासिल कर दिलया। अभिषेक आदित्य मात्र 46 गेंद पर 80 रन बना कर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा ने 56 बॉल पर 61 रन बनाये। एकमात्र सफलता मृत्युंजय मंडल को मिली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक आदित्य को 80 रन की नाबाद पारी के लिए दिया गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अंकित भास्कर और राजीव राय ने निभाई। जबकि स्कोरर थे दीपक पोद्दार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने बताया के कल का मैच एलाइंस क्रिकेट एकेडमी बनाम सन्नी क्रिकेट अकादेमी के बीच डी.एस.कॉलेज मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा।
35