पटना। गुरुग्राम में चल रहे शिमला एफसी की टीम के सेकंड डिवीजन लीग हेतु आयोजित कैंप में बिहार से चार फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह चारों खिलाड़ी अनूप कुमार, आसिफ अली, युवराज पासवान और शशांक कुमार प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी में ट्रेनिंग लेते हैं। गौरतलब है कि 22 जनवरी को इस कैंप में चयन हेतु विभिन्न राज्यों से 250 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया जिसमे से 40 खिलाड़ियों का चयन हुआ।
प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी के निदेशक अमित जयसवाल, ऑपरेशन हेड पंकज सोमवंशी और विधि सलाहकार एवं कोर्डिनेटिंग मेंबर मृणाल मोहन ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पंकज सोमवंशी ने बताया कि करीब 6 महीनों के अत्यंत कम समय में इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर इस स्थान पर पहुंचा देना हमें गौरवान्वित करता है।
ग्राउंड ट्रेनिंग के अलावा लॉकडाउन के समय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी गई ऑनलाइन ट्रेनिंग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आगे बताया कि हमारा यही लक्ष्य है कि हम खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर बड़ी लीग खेलने के लिए तैयार करें।
पंकज सोमवंशी ने बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं बिहार के खेल पदाधिकारियों का भिंधन्यवाद किया जिन्होंने हर अवसर पर अपना सहयोग दिया है।