24 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

पाक के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने इस भारतीय गेंदबाज को माना शीर्ष लेग स्पिनर और उन्हें दी डाली यह सलाह

नईदिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि युजवेंद्र चहल इस समय विश्व क्रिकेट के शीर्ष लेग स्पिनरों में से है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल करके वह और प्रभावी हो सकता है।

दुनिया भर में कोचिंग कर चुके अहमद इस समय अपनी टीम के सलाहकार हैं। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल और कुलदीप यादव भारत के लिये मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने पीटीआई से कहा, चहल बहुत अच्छे गेंदबाज है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हंै। वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकते हैं। पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिये। सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है।



उन्होंने कहा, गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो। ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जायेगी।

अहमद ने कहा कि चहल और यादव को विकेट के पीछे से पूर्व कप्तान एम एस धौनी से मिलने वाली सलाह का काफी फायदा मिला है।
उन्होंने कहा,आपको बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना होगा। बल्लेबाज की क्षमता के अनुरूप फील्ड पोजिशन होनी चाहिये। मैं हमेशा कहता हूं कि आक्रमण गेंद से नहीं, फील्डर से करो। यह समझ में आने पर हमेशा सफलता मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights