पटना। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में आज से पटना युवा आवास में सातवां डी लाइसेंस फुटबॉल कोचेज कोर्स शुरू हो गया है। यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी।
इस छहदिवसीय कोर्स में 24 फुटबॉलर हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी भविष्य के प्रशिक्षकों को हरियाणा से पधारे शक्ति सिंह प्रशिक्षित करेंगे। सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण दो सत्र में होगा। सुबह के सत्र में लिखित ज्ञान पटना युवा आवास में और आउटडोर (फील्ड) स्किल्ड का ज्ञान अपराह्न में वीर कुंवर सिंह ग्राउंड में दिया जा रहा है। इस कोर्स का उद्घाटन आज साई के एनआईएस फुटबॉल कोच रहे नंद किशोर प्रसाद और सायंस कॉलेज के पीटीआई जावेद खान ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन, सुनील कुमार, अभिषेक आनंद, मो नौशाद आलम, संतोष कुमार, एसके मजूमदार, खुर्शीद आलम के अलावा अन्य फुटबॉलर मौजूद थे।
इस कोर्स के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को ठहराया गया है। इस कोर्स का समापन 24 जनवरी को होगा।