पेरिस। स्ट्राइकर माउरो इकार्डी की दो गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन पेरिस-सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने लीग-वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) मुकाबले में रेम्स को 2-0 से हराया। चैम्पियंस लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख से 1-0 से हारने के बाद यह टीम की लगातार तीसरी जीत है।
इकार्डी ने मैच के नौवें मिनट में कायलन एमबाप्पे की मदद से टीम को बढ़त दिलायी। उन्होंने मैच के 62वें मिनट में दूसरा गोल किया। एक अन्य मुकाबले में मोनाको ने स्ट्रासबर्ग को 3-2 से हराया।
इंग्लिश प्रीमियर लीग : लीसेस्टर ने मैनचेस्टर सिटी को हराया
मैनचेस्टर। जैमी वार्डी की हैट्रिक की मदद से लीसेस्टर ने मैनचेस्टर सिटी को 5- 2 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वार्डी के आक्रामक खेल का सिटी के डिफेंडर कोई जवाब नहीं दे सके । लीसेस्टर के लिये चौथा गोल जेम्स मेडिसन ने किया जबकि यूरी टी ने पांचवां गोल दागा । छह दिन पहले सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को 3 . 1 से हराया था ।
सीरि ए : युवेंटस ने रोमा से ड्रॉ खेला
रोम। नौ बार की गत चैम्पियन युवेंटस ने सीरि ए फुटबॉल मुकाबले में रोमा से 2-2 से ड्रॉ खेला। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के लिये दो गोल दागे जिसमें दूसरे हाफ में हेडर पर किया गया बराबरी का गोल शामिल है ।
युवेंटा को दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था । रोमा के लिये जोर्डन वेरेटाउट ने दो गोल किये । एक अन्य मैच में नपोली ने जिनोआ को 6- 0 से हराया । वहीं एसी मिलान ने क्रोटोन को 2-0 से मात दी । मिलान के स्टार फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं खेल रहे हैं।
जर्मन लीग : होफेनहेम ने रोका म्यूनिख का 23 मैचों का अजेय रथ
बर्लिन। आंद्रेज क्रामेरिक के दो गोल के दम पर होफेनहेम ने जर्मन फुटबाल लीग के दूसरे राउंड के मैच में मौजूदा विजेता बायर्न म्यूनिख को मात दे कर उसके 23 मैचों से चले आ रहे अजेय क्रम को रोक दिया।