लिवरपूल की टीम दो गोल से पिछड़ रही थी पर इसके बाद उसने वापसी की और विलारीयाल को हरा चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल के पहले चरण में लिवरपूल ने 2-0 से जीत हासिल की थी लेकिन विलारीयाल ने सेकेंड राउंड के पहले हॉफ में दो गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। लिवरपूल ने सेकेंड हॉफ में अच्छा प्रदर्शन किया तथा तीन गोल करके सेकेंड राउंड में 3-2 और कुल 5-2 के अंतर से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनायी।
बौलाए डिया (दूसरे मिनट) और फ्रांसिस कोकलिन (41वें) ने विलारीयाल को मध्यांतर तक 2-0 से आगे रखा लेकिन फैबियानो (62वें), स्थानापन्न लुई डियाज (67वें) और सैडियो माने (74वें) ने दनादन तीन गोल करके लिवरपूल की जीत सुनिश्चित की।
लिवरपूल 10वीं बार चैंपियन्स लीग के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना 28 मई को मैनचेस्टर सिटी और रीयाल मैड्रिड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। सिटी पहले चरण के सेमीफाइनल के बाद 4-3 से आगे है।