दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों में शामिल चेल्सी एफसी को नया मालिक मिल गया है। अमिरका के खरबपति टॉड बोहली ने अपने 3 साथियों के साथ मिल कर चेल्सी क्लब को खरीद लिया है। खरीदने की सारी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है जिसका ऐलान खुद चेल्सी फुटबॉल क्लब द्वारा किया गया है। क्लब को खरीदने की पूरी प्रक्रिया इस महीने के अंत तक समाप्त हो जाएगी।
चेल्सी फुटबॉल क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टॉड बोहली, क्लीयरलेक कैपिटल, मार्क वॉल्टर और हांसहोर्ग विस इन चारों के साथ संयुक्त रूप से क्लब को बेचने का अग्रीमेंट हो चुका है। क्लब के अनुसार कुल धनराशि में से 2.5 बिलियन पाउंड यानी करीब 1.89 खरब भारतीय रुपए की धनराशि का प्रयोग क्लब के शेयर को खरीदने के लिए किया जाएगा जिसे यूके में मौजूद एक बैंक अकाउंट में रखा जाएगा।

क्लब ने और चेल्सी के पूर्व मालिक रोमन एब्रामोविच की ओर से जारी बयान में ये साफ कर दिया गया है कि पूरी धनराशि चैरिटी के लिए दान में दी जाएगी, जैसा कि रोमन ने पहले ही घोषणा कर दी थी। हालांकि इसके लिए ब्रिटिश सरकार की अनुमति की आवश्यकता होगी।
चेल्सी क्लब को बेचने की नौबत रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण लगे बैन के कारण आई। इसके बाद इस क्लब के मालिक रूसी रोमन एब्रामोविच ने बेचने का फैसला किया। रोमन एब्रामोविच ने यह फैसला काफी मजबूरी में लिया है। रोमन को चेल्सी क्लब के इतिहास का सबसे अच्छा मालिक माना जाता है।
रोमन की नजदकियां रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ है और इसी कारण से ब्रिटिश सरकार ने यूक्रेन युद्ध के शुरु होने के बाद आड़े हाथों लिया था। क्लब की बेहतरी के लिए रोमन को बेचने का फैसला लेना पड़ा। ब्रिटिश सरकार ने इस फैसले के बाद भी चेल्सी फुटबॉल क्लब के संचालन पर तरह-तरह की पाबंदियां लगवाई हैं।

रोमन इस चेल्सी क्लब को वर्ष 2003 में खरीदा था। पिछले 19 सालों में क्लब का चेहरा ही बदल दिया। इस बिजनैसमैन ने क्लब की बेहतरी के लिए खरबों रूपए लगाए। चेल्सी की महिला फुटबॉल टीम को तैयार करवाया, अकादमी में पैसा लगाकर नए खिलाड़ियों को मौका दिया। शुरुआती 9 सालों में रोमन को क्लब से कोई आमदनी नहीं हुई।
साल 2012 के बाद से क्लब ने अपने मुनाफे की घोषणा की। लेकिन रोमन ने क्लब पर विश्वास बनाए रखा। रोमन के आने के बाद क्लब ने 5 बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता, 5 बार एफए कप अपने नाम किया, और दो बार चैंपियंस लीग की विजेता भी बनी। फैंस रोमन के जाने से खासे नाराज और निराश हैं।



