नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रोथास्थिान (बीकेएसपी) ने शुक्रवार को मणिपुर के नीलमणि इंग्लिश स्कूल को 4-0 से मात देते हुए अंडर-17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है।
बीकेएसपी ने अपना पहला गोल 19वें मिनट में किया। अकिमा अख्तर ने उसके लिए यह गोल किया। बीकेएसपी ने 10 मिनट बाद अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। इस बार गोलशीट पर शिरिना अख्तर का नाम आया। पहले हाफ का अंत बीकेएसपी ने 2-0 की बढ़त के साथ किया।
दूसरे हाफ में नीलमणि स्कूल ने गोल करने के काफी प्रयास किए। बीकेएसपी के डिफेंस ने इस बीच कुछ अच्छे बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। 55वें मिनट में सपना रानी ने बाएं छोर से बेहतरीन किक मार गेंद को नेट में डाल बीकेएसपी के लिए एक और गोल कर दिया।
58वें मिनट में अकिमा ने अपना दूसरा गोल किया। नीलमणि स्कूल ने अंत तक कोशिशें तो काफी कीं लेकिन वह गोल करने से ही महरूम रही।