जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में जायका क्रिकेट क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 175 रनों से हराया।
लीग का उद्घाटन जहानाबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती आभा रानी ने किया। इस मौके पर डॉ मोहित कुमार और डॉ सत्यजीत कुमार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती आभा रानी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप सिर्फ खेल पर अच्छे से ध्यान दे आपके सहयोग के लिए आपका जिला हमेशा आपके साथ खड़ा है ।
साथ में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव कासिफ रजा और कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन मौजूद थे। मो ताबिश और मो राशिद भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच जायका क्रिकेट क्लब और राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच में जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में आयोजित हुआ।
टॉस के दौरान जिला स्तरीय अंपायर जोली जी और हरेंद्र कुमार और आयोजन समिति के सदस्य आशु दोनों टीमों के कैप्टन के साथ रहे और टॉस मे राइजिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जायका क्रिकेट क्लब ने 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पे 258 रन बनाया। जायका की तरफ से अनिल ने नाबाद 66, मुन्ना ने 65 और अमित ने 45 रन का योगदान दिया। राइजिंग की तरफ से विक्की ने 3 और रवि, सैफ, सुभाष ने 1-1 विकेट लिया।
259 रनों का पीछा करने उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब 21.2 ओवर में सिर्फ 83 रन बना के सिमट गई। राइजिंग की तरफ से सैफ ने 25 और सुभाष ने 14 रन बनाये।
जायका की ओर सूरज पटेल ने 3 और नितिन पटेल ने 2 विकेट लिया। जायका क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 175 रन रके बड़े अंतर से जीत लिया।
अनिल (66 रन, 28 बॉल ) के लिए जिला क्रिकेट संघ सचिव विनोद कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच दिया। कल का मैच : IICP और त्रिशूल क्रिकेट क्लब




