पटना। टी20 गलीक्रिकेट के द्वारा आगामी 26 अप्रैल से 1 मई तक पाटलिपुत्र क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल जगनपुरा,पटना में एक क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप से सेलेक्ट प्रशिक्षुओं को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मैच खेलने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को बिहार की तरफ से दिल्ली में बिहार स्ट्राइकर को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा। कैंप में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जैसे बीसीसीआई सर्टिफाइड ट्रेनर, वीडियो एनालिस्ट आदि। खिलाड़ियों के फिजिकल फिटनेस, मेंटर अवरनेस,बेसिक टेकनिक समेत अन्य चीजों पर ध्यान दिया जायेगा। इच्छुक प्लेयर्स 7011130144 पर कॉल करके अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है।



