पटना। प्रथम राजा कर्ण ओपन बिहार स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता शुक्रवार से स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती तवसी बहल पांडे (पासपोर्ट अधिकारी), रवींद्रण शंकरण (महानिदेशक ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण) एवं पंकज कुमार राज (निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण) द्वारा किया गया।
पहले दिन हुए इवेंट में सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम शुभम कुमार (भोजपुर तीरंदाजी एकेडमी), द्वितीय किशन कुमार (एकलव्य भागलपुर), तृतीय स्पर्श नाथ (दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया) रहे। सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम सौरव कुमार गिरी (बीआरसी दानापुर), अभय कुमार (एकलव्य भागलपुर), अंकित रोशन (भोजपुर) ने बाजी मारी
जूनियर कंपाउंड पुरुष वर्ग में प्रथम अंकित सिंह (पटना एकेडमी), वेदनाथ महावर ( दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गया), तृतीय नयन कुमार (पटना डिस्टिक आर्चरी एसोसिएशन ) रहे।
सीनियर वर्ग कंपाउंड में प्रथम अविनाश कुमार ओझा (भोजपुर), द्वितीय आशीष कुमार (बक्सर), तृतीय अनुज कुमार गुप्ता (बीआरसी दानापुर) रहे। सीनियर महिला रिकर्व में प्रथम अपर्णा गुप्ता (पटना आर्चरी एसोसिएशन), द्वितीय रानी कुमारी एवं तृतीय अंजलि रश्मि (दोनों ही पटना आर्चरी एकेडमी) रहे।
कल 13 अगस्त को सब जूनियर बालक /बालिका ,जूनियर बालक /बालिका ,सीनियर बालक/ बालिका की प्रतियोगिता होगी एवं उसके बाद अर्जुन एवं द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित संजीव सिंह द्वारा नए प्रतिभागियों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर उनका कैंप लगाया जाएगा एवं उनको अत्याधुनिक धनुष उपलब्ध कराया जाएगा।