पटना। आगामी 07 से 09 मई 2023 तक इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाले प्रथम जूनियर नेशनल चैम्पीयनशीपन में भाग लेने के लिए बिहार (बालक) टीम की घोषणा निलेश कुमार (कप्तान) के नेतृत्व में की दी गई है। इस मौके पर बिहार पिटो संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, उपा-अध्यक्ष मिताली मित्रा, कोषाध्यक्ष-ओमप्रकाश, संयुक्त सचिव- कार्तिक मेहता, उमा शंकर ने टीम को शुभकामनाएं दी। इस बात की जानकारी संघ के सचिव राजकुमार सिंह ने दी।
टीम इस प्रकार है : निलेश कुमार (कप्तान),अनमोल कुमार,अंकित कुमार,अमित कुमार ठाकुर,सुभाष कुमार यादव,निखिल यादव,आरभ सिंह,नितीश कुमार पुरबे,रितीक कुमार,बंटी कुमार (उप-कप्तान),रवि राज,आशीष कुमार,छोटू कुमार,समन्यु कुमार। कोच: आशुतोष कुमार तिवारी,मैनेजर: निखील कुमार सिंह।



