आखिरकार आईपीएल 2022 में विराट कोहली का बल्ला बोला। शनिवार को आईपीएल 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ चल रहे मुकाबले में विराट कोहली ने 58 रन की पारी खेली।
इससे पहले विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 41 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए थे। सीजन में पहले अर्धशतक के लिए विराट के फैन्स को 10 पारियों तक इंतजार करना पड़ा। विराट कोहली के अर्धशतक जमाने के बाद पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नार से गुंज उठा। स्टेडियम में अनुष्का शर्मा भी मैच का आनंद उठा रही थीं।
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अबतक खेले 10 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 20.67 के औसत और 116.25 के स्ट्राइकरेट से 186 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल हैं।
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी संभल कर खेला और 45 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से आईपीएल में 43वां अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी ने पारी के दूसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर फॉफ डुप्लेसी का विकेट गंवा दिया था। उसके बाद विराट ने एक छोर संभाला और रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझदारी 74 गेंद में हुई।
विराट अपने अर्धशतक को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और 53 गेंद में 58 रन बनाकर मोहम्मद शमी की शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। जब विराट कोहली आउट हुए उस वक्त आरसीबी का स्कोर 16.4 ओवर में 129 रन हो गया।