पटना, 21 दिसंबर। अहमदाबाद (गुजरात) में आगामी 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 16वीं सबजूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस बालक व बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम का फाइनल सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार यानी 22 दिसंबर को आरा के आरा क्लब के कोर्ट पर किया जायेगा। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव धर्मवीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित प्लेयरों का ट्रेनिंग कैंप पिछले दस दिनों से इस कोर्ट पर चल रहा है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता व कैंप के दौरान किये गए परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल टीम का चयन किया जायेगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।


