एडिलेड। मोरक्को ने रविवार को यहां महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया की टीम को 1-0 से पराजित करके इतिहास रचा। एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रा के बाद न्यूजीलैंड महिला विश्व कप से बाहर हो गया है।
मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनजिना इस मैच में हिजाब पहनकर उतरी। वह पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीनियर स्तर पर विश्व कप मैच में हिजाब पहना।
इसके बाद इब्तिसाम जरादी ने मोरक्को की तरफ से विश्व कप में पहला गोल किया जो आखिर में उनकी टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ। जरादी ने मैच के छठे मिनट में ही गोल कर दिया था और उसके बाद उनकी टीम ने आखिर तक इसका सफलतापूर्वक बचाव किया।
मोरक्को अपना पहला मैच जर्मनी से 0-6 से हार गया था लेकिन दक्षिण कोरिया पर जीत से उसने नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। उसका अगला मुकाबला कोलंबिया से होगा जबकि दक्षिण कोरिया का सामना जर्मनी से होगा।
स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रा के बाद न्यूजीलैंड महिला विश्व कप से बाहर
डुनेडिन। न्यूजीलैंड रविवार को यहां ग्रुप मुकाबले में स्विट्जरलैंड से गोलरहित ड्रॉ। इस ड्रॉ के बाद न्यूजीलैंड की टीम महिला फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो गई जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में ग्रुप चरण में बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया।
न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया विश्व कप के सह मेजबान हैं। आस्ट्रेलिया को भी कनाडा के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी, वर्ना उस पर भी शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
स्विट्जरलैंड की टीम ने अंतिम 16 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिसने नार्वे के खिलाफ भी गोलरहित ड्रा खेला था। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा के बाद ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप ए से राउंड 16 में पहुंचने वाली दो टीम में से एक बनी और वह दूसरी बार नॉकआउट दौर में पहुंची है। इससे पहले 2015 महिला विश्व कप में उसने नॉकआउट में जगह बनायी थी।
अब उसका सामना ग्रुप सी में से स्पेन या जापान से होगा क्योंकि सोमवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबले से उसके ग्रुप के शीर्ष दो स्थान तय होंगे।