आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन में रविवार को खेले गए मैच में एक्सट्रीम इलेवन ने एवेंजर क्रिकेट क्लब को 58 रनों से पराजित किया। मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजीव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
एक्सट्रीम इलेवन के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सौरभ जी ने 66 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया। नितेश ने 25 और शशि ने नाबाद 24 रन बनाए। ओम ने 3, अभिषेक ने दो और विशाल ने 2 विकेट प्राप्त किए।
172 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी एवेंजर क्रिकेट क्लब 113 रन ही बना सकी और इस तरह 58 रनों से एक्सट्रीम 11 ने विजय प्राप्त की। निहाल ने 32, शमी ने 25 और अंकुर ने 16 रनों का योगदान किया। दीपक ने चार, लव ने दो और नीतीश ने 2 विकेट प्राप्त किया।
मैच के अंपायर कुणाल कुमार और राकेश कुमार एवं स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन मौजूद थे। कल का मैच उमेश क्रिकेट क्लब रेड और स्टार फ्रेंड्स इलवेन के बीच सुबह 9:00 बजे से महाराजा कॉलेज में प्रारंभ होगा।
20