28 गेंद में शतक। यह न टेस्ट मैच न ही वनडे और न ही टी-20 में हुआ है। यह टी-10 क्रिकेट में। इस कारनामे को किया है पाकिस्तानी बल्लेबाज।
ऐसा ही एक नजारा यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग (ECS T10) में देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने केवल 28 गेंद पर शतक जमाकर कमाल कर दिया।
यूरोपियन टी-10 क्रिकेट सीरीज में कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन (Kummerfelder Sportverein) के लिए खेलते हुए पाकिस्तानी के बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और केवल 33 गेंद पर 115 रन की बेजोड़ पारी खेली। अपनी धुआंधार पारी में मुसद्दिक ने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। पाक खिलाड़ी के द्वारा खेली गई 115 रन की तूफानी पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया।
मुसद्दिक अहमद की पारी के दम पर कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन की टीम ने 10 ओवर में 198 रन बना लिये। जिसके जवाब में THCC हैम्बर्ग की टीम (THCC Hamburg) की टीम केवल 53 रन की बना सकी। इस तरह से स्पोर्टवेरिन की टीम यह मैच 145 रन से जीतने में सफल रही।
Musadiq Ahmed is dismissed on the final ball of the innings and KSV finish at 198/2 after 10 overs. They just fell 2 runs short of becoming the first ever team to score 200 runs in a ECS T10 match.#ecst10
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 7, 2021
बता दें कि मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंडियन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज गोहार मनन (Gohar Manan) के नाम था। मनन ने 29 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था। मनन ने क्लुज क्रिकेट क्लब के खिलाफ 29 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था।
Ahmed Musaddiq dismissed on the final ball of the innings 🔥#ECST10 pic.twitter.com/lPoHDVT9qm
— Dharma (@dharma1724) June 7, 2021
मुसद्दिक अहमद की बात करें को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अबतक 31 फर्स्ट क्लास मैच और 41 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 25 टी-20 मैच में 157 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 290 रन बनाए हैं।