Sunday, September 28, 2025
Home Slider पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, 28 गेंदों में जमाया शतक

पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाका, 28 गेंदों में जमाया शतक

by Khel Dhaba
0 comment

28 गेंद में शतक। यह न टेस्ट मैच न ही वनडे और न ही टी-20 में हुआ है। यह टी-10 क्रिकेट में। इस कारनामे को किया है पाकिस्तानी बल्लेबाज।

ऐसा ही एक नजारा यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग (ECS T10) में देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज ने केवल 28 गेंद पर शतक जमाकर कमाल कर दिया।

यूरोपियन टी-10 क्रिकेट सीरीज में कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन (Kummerfelder Sportverein) के लिए खेलते हुए पाकिस्तानी के बल्लेबाज मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और केवल 33 गेंद पर 115 रन की बेजोड़ पारी खेली। अपनी धुआंधार पारी में मुसद्दिक ने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। पाक खिलाड़ी के द्वारा खेली गई 115 रन की तूफानी पारी ने हर किसी को हैरान कर दिया।

मुसद्दिक अहमद की पारी के दम पर कुमेरफेल्डर स्पोर्टवेरिन की टीम ने 10 ओवर में 198 रन बना लिये। जिसके जवाब में THCC हैम्बर्ग की टीम (THCC Hamburg) की टीम केवल 53 रन की बना सकी। इस तरह से स्पोर्टवेरिन की टीम यह मैच 145 रन से जीतने में सफल रही।

बता दें कि मुसद्दिक अहमद (Musaddiq Ahmed) यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंडियन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज गोहार मनन (Gohar Manan) के नाम था। मनन ने 29 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था। मनन ने क्लुज क्रिकेट क्लब के खिलाफ 29 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था।

मुसद्दिक अहमद की बात करें को इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अबतक 31 फर्स्ट क्लास मैच और 41 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा 25 टी-20 मैच में 157 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 290 रन बनाए हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights