बाकू (अजरबैजान)। यूरो कप फुटबॉल 2020 के अंतर्गत ग्रुप ए के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में वेल्स ने तुर्की को 2-0 से हराया। मिडफील्डर आरोन रामसी ने 42वें मिनट में गोल दागकर वेल्स को हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त दिलाई। रामसी ने मैच में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराया है। वे लगातार 2 यूरो कप टूर्नामेंट में गोल करने वाले वेल्स के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम (90+5 मिनट) में कोनोर रोबट्र्सने दूसरा गोल कर वेल्स को 2-0 की जीत दिला दी।
पहले हाफ में वेल्स ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई। इस पूरे हाफ में तुर्की की टीम थोड़ी भारी पड़ रही थी, लेकिन 42वें मिनट में रामसी के गोल ने वेल्स का पलड़ा भारी कर दिया।