रोम। इटली ने स्विट्जरलैंड को 3-0 से हरा कर यूरो कप फुटबॉल के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में इटली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ग्रुप ए के इस मुकाबले में इटली के मिडफील्डर मैनुअल लोकेटेली ने 26वें और 52वें मिनट में 2 गोल दागकर टीम को 3-0 की शानदार जीत दिलाई। लोकेटेली ने पहली बार एक इंटरनेशनल मैच में दो गोल दागे हैं।
तीसरा गोल 89वें मिनट में सीरो इम्मोबाइल ने दागा। यह उनका पहला पहला गोल था। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए स्विटजरलैंड को यह मैच जीतना जरूरी था।
Euro Cup Football : स्विट्जरलैंड की एक और हार, इटली नॉकआउट में
23