एम्सटर्डम। स्थानीय जोहान क्रूज़फ़ एरिना में यूरो कप के ग्रुप सी के अंतर्गत खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 3-2 से आगाज किया। यह नीदरलैंड्स की यूक्रेन पर दूसरी जीत है।
दोनों के बीच अब कुल तीन मुकाबले हुए हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। मैच के दौरान सेकेंड हाफ में 27 मिनट के अंदर पांच गोल दागे गए। नीदरलैंड और यूक्रेन फुटबॉल के किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने थी और पहली मुलाकात में कड़ी टक्कर हुई।
पहले हाफ गोलरहित ड्रॉ रहा। पहले हाफ में गोल करने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
नीदरलैंड्स के लिए 52वें मिनट में जॉर्जिनियो विजनाल्डम और 59वें मिनट में वेगहोर्स्ट ने गोल दागा। इसके बाद 75वें मिनट में यूक्रेन ने मैच में वापसी की। यारमोलेंको ने शानदार गोल किया।
वहीं, 79वें मिनट में यारेमचुक ने दूसरा गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। 85वें मिनट में नीदरलैंड्स के डमफ्रीज ने गोल दाग एक बार टीम को 3-2 से आगे कर दिया जो अंत तक कायम रहा।