डॉर्टमुंड (जर्मनी), 25 जून। मंगलवार को यूरोपीय चैम्पियनशिप में खेले गए मुकाबले में पोलैंड ने फ्रांस को बराबरी पर रोका। इस ड्रॉ के कारण फ्रांस में अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर गया जबकि पोलैंड बाहर हो गया।
इस मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में फ्रांस ने पेनाल्टी के जरिए गोल दागा। खेल के 56वें मिनट पर पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडस्की द्वारा की गई गलती से फ्रांस को पेनाल्टी मिला। पेनाल्टी एमबाप्पे ने मारा और गोल हुआ।
77वें मिनट में वही गलती फ्रांस के खिलाड़ी ने ही और पोलैंड को पेनाल्टी मिल गया। शुरू में तो फ्रांस के गोलकीपर माइक मैगनन ने 77वें मिनट में लेवांडोव्स्की की पेनाल्टी बचा ली, जिसे उनकी लाइन से बाहर आने का दोषी पाया गया। पोलैंड के स्ट्राइकर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल कर दिया।