पटना। बेऊर खेल मैदान पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में ईपीसीए ने वीकेएस को 116 रनों से हराया। ईपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
गौरव के शानदार अर्धशतक (71 रन), सौरभ के 28 रन, मोनू और रौशन के 24 रन तथा रणवीर के 23 रन की बदौलत ईपीसीए ने 39 ओवर में 260 रन बनाया। शशांक ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, मुकेश ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट, वेदांत ने 3 विकेट तथा ऋषि ने 1 विकेट लिया।
261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी०के० एस० की टीम 144 रन ही बना सकी। वेदांत ने 31,कुमार आदित्य 29 तथा आशीष ने 21 रनों का योगदान दिया। अभिषेक ने 5.2 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, रणवीर रंजन ने 8 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट तथा रौशन ने 8 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें-
कैमूर क्रिकेट लीग में अखलासपुर सीसी विजयी
जमुई क्रिकेट लीग में सिमुलतला सीसी की बड़ी जीत
अरवल क्रिकेट लीग में राहुल के धमाकेदार शतक से जीता शांतिपुरम
बेगूसराय प्रीमियर लीग में बरौनी सुपर किंग्स की ‘किंग्स साइज’ जीत
कूच बिहार ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बिहार, पीयूष का पचासा
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम के तरुवर कोहली व बॉबी का जलवा
भोजपुर क्रिकेट लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी 45 रनों से जीता
पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट में भंवर पोखर सीसी 8 विकेट से जीता
भागलपुर : अंडर-16 क्रिकेट में ऑरेंज इलेवन 19 रनों से जीता
बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार फाइनल में, याकूब फिर चमके
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android