पटना। आगामी 16 व 17 जुलाई को बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज पर होने वाली पटना जिला पश्चिमी जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए इंट्री फार्म फिटनेस क्लब,भगवानपुर बाढ़ में मिल रहा है। पटना पश्चिमी जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाढ़, फतुहां, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, बख्तियारपुर, पुनपुन, मोकामा, बेल्छी, घोसवरी, पंडारक, मसौढ़ी, धनरुआ प्रखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इंट्री फार्म भरने के लिए आधार कार्ड और स्कूल आई कार्ड लेकर आना होगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9304410107, 9135224211 पर संपर्क कर सकते हैं।






