लंदन। इटली ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हरा कर यूरो कप 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया और इस तरह इंग्लैंड का 55 साल बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया।
खेल के दूसरे मिनट में ल्यूक शाॅ ने गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। इस बढ़त की बदौलत इंग्लैंड पहले हाफ में 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी। खेल के 74वें मिनट में इटली के लियोनार्डो बाउंसी ने खेल के 67वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दी। यह बराबरी निर्धारित और अतिरिक्त समय तक जारी रहा।