मैनचेस्टर। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (5 अगस्त, 2020) से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
अजहर अली की अगुवाई वाली इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान हैं। वहीं शादाब खान, यासिर शाह और काशिफ भट्टी जैसे तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका मिला है। तेज गेंदबाजी अटैक का जिम्मा मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और सोहेल खान पर है।
बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान अली समेत उप कप्तान और टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम के अलावा इमाम उल हक पर होगा।
टीम इस प्रकार है
अज़हर अली (कप्तान), बाबर आज़म (उप कप्तान), आबिद अली, असद शफ़ीक़, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह।