इंग्लैंड ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन चाय तक न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 326 रन पर समेट दिया जिससे श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के लिये उसे 296 रन का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड के लिये स्पिनर जैक लीच ने मैच में कुल 10 विकेट झटके। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का ट्रेंट बोल्ट (04) का अंतिम विकेट झटककर 66 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये। उन्होंने पहली पारी में 100 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये थे।
टॉम ब्लंडेल को दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला और वह न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेरिल मिशेल (56) के साथ छठे विकेट के लिये 113 रन की भागीदारी निभायी। मिशेल को मैथ्यू पोट्स (66 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया।
न्यूजीलैंड ने सुबह पांच विकेट पर 168 रन से खेलना शुरू किया और लंच तक अपनी कुल बढ़त 223 रन की कर ली थी।