Tuesday, September 2, 2025
Home Slider ENG VS IND : अश्विन की ऋषभ पंत से बड़ी डिमांड

ENG VS IND : अश्विन की ऋषभ पंत से बड़ी डिमांड

प्लीज अगली बार दोहरा शतक जमाओ

by Khel Dhaba
0 comment

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत की पांच विकेट से हार को लेकर अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर एक विस्तृत विश्लेषण पेश किया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी रणनीति, ऋषभ पंत की भूमिका, कुलदीप यादव की संभावित उपयोगिता और टीम की सोच को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।

रणनीति में बदलाव की जरूरत: “समय बिताओ, रन नहीं गिनो”

अश्विन ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि फोकस अब रन से ज्यादा समय पर होना चाहिए। उनका मानना है कि इंग्लैंड जैसी टीम को हराने के लिए उन्हें ज्यादा देर फील्ड पर रोकना ज़रूरी है।

“हम रन बनाने पर ध्यान जरूर दें, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि हम कितनी देर बल्लेबाजी करते हैं। अगर हम इंग्लैंड को ज्यादा देर फील्डिंग में लगाएंगे, तो उन्हें दबाव में डाल सकते हैं।”

उन्होंने आगे जोड़ा कि हमें एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ समय खींचने की जरूरत है। यह रणनीति इंग्लैंड की आक्रामक सोच के खिलाफ कारगर हो सकती है।

“घबराएं नहीं, बहुत ज़्यादा बदलाव न करें”

अश्विन का मानना है कि टीम को बड़े बदलावों की जरूरत नहीं है, बल्कि मानसिक स्पष्टता और रणनीतिक सोच को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

“अगला टेस्ट हम आसानी से जीत सकते हैं। लेकिन अगर हमने इंग्लैंड की मानसिकता को नहीं समझा, तो ये सीरीज हमारे हाथ से जल्दी फिसल सकती है।”

ऋषभ पंत की तारीफ के साथ दी सलाह: “130 पर हो तो दोहरा शतक लगाओ”

लीड्स टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए अश्विन ने उन्हें मुख्य बल्लेबाज बताया और कहा कि उन्हें धोनी से तुलना करना गलत है।

“पंत की तुलना एम.एस. धोनी से करना सही नहीं है। धोनी पांचवें नंबर पर नहीं खेले। पंत की तुलना विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से होनी चाहिए। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और टीम की बैटिंग रीढ़ हैं।”

अश्विन ने पंत की गेंद पहचानने की क्षमता की तुलना इंजमाम-उल-हक जैसे दिग्गज से की और कहा कि वह उन दुर्लभ बल्लेबाजों में से हैं जो लाइन और लेंथ को बेहद जल्दी समझ लेते हैं।

“पंत का डिफेंस मजबूत है। उनके पास हर शॉट है। अगर अगली बार आप 130 पर बल्लेबाजी कर रहे हों, तो कृपया दोहरा शतक जरूर लगाएं।”

“टेस्ट में फ्रंट फ्लिप न करें, IPL नहीं है”

पंत के मैदान में ऊर्जा से भरपूर अंदाज़ पर अश्विन ने हास्यभरे लहजे में चेतावनी भी दी।

“बस एक अनुरोध है – टेस्ट मैच में फ्रंट फ्लिप न करें। यह आईपीएल नहीं है। वहां आप 60 गेंद खेलते हैं, यहां शरीर थकता है। आपको कुछ साबित नहीं करना, आप हमारे टॉप बल्लेबाज हैं।”

कुलदीप यादव को खिलाने की वकालत

अश्विन ने अगले टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की।

“मैं देखना चाहता हूं कि इंग्लैंड कुलदीप का सामना कैसे करता है। अगर वह 100 रन देकर 3 विकेट लेते हैं और विपक्षी स्कोर को 350 तक रोकते हैं, तो इससे हमें 125 रन की अहम बढ़त मिल सकती है।”

अश्विन का मानना है कि कुलदीप अगर इस मैच में होते, तो यह मुकाबला बिल्कुल अलग हो सकता था।

यशस्वी जायसवाल का समर्थन और स्पिन पिच की अहमियत

कई कैच टपकाने वाले यशस्वी जायसवाल के बचाव में उतरते हुए अश्विन ने कहा कि मैदान पर दबाव और परिस्थितियां गलती करवा सकती हैं, और इसमें कुछ असामान्य नहीं।

साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को पिच पर स्पिनरों के लिए खुरदरे निशान बनाने पर ध्यान देना चाहिए था।

“अगर इंग्लैंड को चौथी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ती, तो उनके तेज गेंदबाज ज्यादा खुरदरे निशान बनाते और हमें स्पिनरों के लिए मदद मिलती। हमें उस पर काम करना चाहिए।”

अब निगाहें बर्मिंघम टेस्ट पर

भारत अब 2 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में उतरेगा। अश्विन को उम्मीद है कि सही सोच और संयम के साथ भारतीय टीम सीरीज में वापसी कर सकती है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights