पटना। चंद घंटे बचे हैं बिहार की अपनी क्रिकेट लीग के मुकाबले शुरू होने में। कुछ क्षणों में इस लीग का विधिवत उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के द्वारा किया जायेगा। ऊर्जा स्टेडियम में खिलाड़ी से लेकर दर्शक तक ऊर्जावान है। खिलाड़ी मैदान में लाइनअप हो चुके हैं।

इस लीग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट लीजेंड कपिलदेव पहुंच चुके हैं।
पटना पायलट्स टीम के मेंटर सह न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर डैनी मौरिसन शुक्रवार को पटना पहुंच गये थे। डैनी मौरिसन ने सभी तैयारियों का जायजा लिया और सभी तैयारियों से संतुष्ट दिखे थे।