मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (एसीए) ने पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों को अंतरिम राहत मुहैया कराने के लिये 250,000 डॉलर का आपात सहायता कोष शुरू किया है।
ये खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के बीच सरकार से मदद का इंतजार कर रहे हैं। एसीए ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति में कहा, कोरोना वायरस महामारी से हमारे कई पूर्व खिलाड़ी प्रभावित हो रहे हैं और साथ ही वो मौजूदा खिलाड़ी भी जो स्थायी वेतन के लिये अतिरिक्त आय पर निर्भर हैं।’’
इसके अनुसार, हमारे उन सदस्यों की मदद के लिये हमने एसीए आपात सहायता कोष शुरू किया है जो सरकार से सहयोग का इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से अभी तक आस्ट्रेलिया में 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 6000 लोग इससे संक्रमित हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए आपात सहायता कोष शुरू
29