बेतिया। राम लखन सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान में पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में एलीट क्रिकेट क्लब ने सर्विस क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी राकेश झा, पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि रंजन यादव, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, संघ के सचिव राजकुमार, संयुक्त सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संघ के संरक्षक रामबालक प्रसाद यादव उपस्थित थे।
एलीट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलीट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 155 बनाये। अंकुर ने 31 और अजय, सम्राट ने 28-25 रन बनाए।
सर्विस की तरफ से अमन ने 3 ऑर नीरज ने 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विस क्लब ने सर्विस क्लब ने 119 रन बनाए। नीरज ने 17, आर्यन ने 15 रन बनाए।
एलीट क्रिकेट क्लब की ओर से रंजन ने तीन, कुंदन अनुराग ने दो-दो विकेट लिये।
रंजन के हरफनमौला परफॉर्मेंस की वजह से यह मैन ऑफ द मैच दिया गया। रंजन ने 19 रन और 3 विकेट लिये। कल का मैच अरुण क्लब बगहा और मॉडर्न क्लब के बीच खेला जाएगा।