शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग (Sheohar District Cricket League) में रविवार को खेले गए मैच में इलेवन स्टार ने भारती क्रिकेट क्लब को 44 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आज सुबह टॉस जीतकर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के कैप्टन मृत्युंजय ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से विकास ने 49 और कुमुद रंजन ने 47 रनों का योगदान दिया। भारती क्रिकेट क्लब की तरफ से सागर और पंकज ने 3-3 विकेट लिया।
Kishanganj District Cricket League : सभी मैच जीत ग्रुप चैंपियन बना डार्क नाइट
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वसीम अहमद ने शानदार पारी खेली।
वसीम ने मात्र 25 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भारती क्रिकेट क्लब निर्धारित 30 ओवर में 177 रनों तक ही पहुंच सकी। इस तरह से इलेवन स्टार ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया और नॉक आउट राउंड में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया।
VIJAY MERCHANT TROPHY : बिहार के खिलाफ हैदराबाद ने खड़ा किया रनों का पहाड़
बल्लेबाजी से 47 रनों की पारी एवं गेंदबाजी में 1 विकेट प्राप्त करने वाले इलेवन स्टार टीम के ऑलराउंडर कुमुद रंजन को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में शुभम सिंह और सुधीर पांडेय ने अंपायरिंग की। स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं सौरव द्वारा किया गया। कल 12 दिसंबर को लीग का 27वां मैच पिपराही क्रिकेट क्लब और सीपीएन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।