बेतिया, 10 मार्च। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में इलेवन स्टार लौरिया और एलीट क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इलेवन स्टार लौरिया ने बेतिया क्रिकेट क्लब को 109 और एलीट क्रिकेट क्लब ने अरुण क्लब बगहा को 108 से हराया।
इलेवन स्टार लोरिया और बेतिया क्रिकेट क्लब : इलेवन स्टार लौरिया के कप्तान संदीप ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में संदीप आनंद ने शुरुआत की। विक्की कुमार ने 79, शिवम ने 48, अंकुर ने 24 रनों का योगदान दिया। साकिब ने 37 रन, आदर्श ने 20 रन बनाये। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित सिंह ने दो, हर्ष ने दो, विशाल ने दो विकेट लिया। लौरिया ने 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी बेतिया क्रिकेट क्लब की टीम कुछ खास नहीं कर सकती और पूरे टीम 23.5 ओवर में 144 पर आउट हो गई। बेतिया क्रिकेट क्लब की ओर से आमोद ने बिना आउट हुए 57 रन की पारी खेली। अभिषेक ने 29 रन का योगदान दिया। इलेवन स्टार लौरिया की ओर से अनुज ने तीन, साहिल ने दो, आदर्श ने दो, संदीप पांडे ने दो विकेट लिए और बेतिया क्रिकेट क्लब को 144 पर रोक दिया।
दूसरा मुकाबला अरुण क्लब बगहा और एलीट क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। एलीट के कप्तान ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अंकित ने 38, राजन कुमार यादव ने 51, रमन ने 35, अभिषेक ने 15, शोएब ने 35 रनों का योगदान दिया। पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 260 बनाये। अमित दास ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में अरुण क्रिकेट क्लब बगहा की ओर से विनय साहनी ने 44, हसनैन ने 41, प्रियांशु ने 29 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 152 बनाकर आउट हो गई। एलीट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 108 रनों से जीत लिया। एलीट क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने तीन विकेट चटकाये। 11 मार्च का मुकाबला मोनार्क क्रिकेट क्लब बेतिया बनाम विद्यार्थी क्रिकेट क्लब दूसरा मुकाबला डायनेमिक क्रिकेट क्लब बनाम फिरोज इलेवन के बीच खेला जाएगा।