शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा सह चुनाव शिवहर ज़ीरो माईल स्थित जय रेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया एवं इससे संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु चुनाव पदाधिकारी -सह- अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार के साथ बिहार क्रिकेट संघ, पटना द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री डॉ राजेश कुमार उपस्थित थे।
आज के इस बैठक में शिवहर जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत सदस्यों ने भाग लिया। वार्षिक आम सभा के पश्चात् चुनाव प्रक्रिया अंतर्गत चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव में अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, उपाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, सचिव नवीन कुमार, संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं क्लब प्रतिनिधि कृपाशंकर पटेल निर्वाचित घोषित किए गये।
चुनाव पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार एवं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक डॉ राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ द्वारा चुनाव पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपस्थित क्लब सदस्यों सुरेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार झा, सरोज कुमार, मो महफूज आलम, आदित्य कुमार, गिरीश कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, महेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, राजा कुमार, आलोक कुमार, मनीष मिश्रा इत्यादि द्वारा निर्वाचित सदस्यों को शॉल और फूलमाला पहनाकर कर अभिनंदन किया गया।
आज के वार्षिक आम सभा -सह- चुनाव में विशेष आमंत्रित सदस्यों में शिवहर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव एवं पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी, हरिद्वार राय पटेल इत्यादि उपस्थित थे।