पटना। अंपायर क्रिकेट क्लब (ईसीसी), गया ने परितोष दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अंपायर क्रिकेट क्लब (ईसीसी) ने मेजबान क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम को 85 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर बुधवार को संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस ईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ईसीसी, गया ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 32 रन बनाये। जवाब में विक्की की शानदार गेंदबाजी के आगे क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 17 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। विक्की ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाये।
खिलाड़ियों को समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह, मुद्रिका मेहता, विक्की मेहता (युवा शक्ति टीम के अध्यक्ष), सुजीत झा, बिरजू मेहता, अरुण मेहता, पूर्व वार्ड पार्षद विनोद गुप्ता, वैश्य समाज के युवा अध्यष राजेश कुमार, पूर्व विजी ट्रॉफी खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्ती और समाज सेवी विकास गुप्ता ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर उदीयमान प्लेयर के रूप में विनय कुमार, रवि कुमार, शिवम कुमार, दिव्यांश कुमार, आरव सिंह, आयुष झा को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट फील्डर एसकेपी क्रिकेट क्लब के विवेक कुमार, बेस्ट कीपर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के आयुष सिन्हा, बेस्ट बॉलर ईसीसी, गया के विक्की, बेस्ट बैट्समैन पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने प्रत्यूष विधु और मैन ऑफ द टूर्नामेंट क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के नीतीन कुमार बने। बेस्ट डिस्प्लीन टीम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच विक्की (ईसीसी, गया) हुए।
इस मैच के अंपायर थे राजेश रंजन और बैजनाथ जबकि स्कोरिंग की पीयूष रंजन ने।
मैच का संचालन और आंखो देखा हाल सुनाया कमेंटेटर संदीप पाटिल ने। सबों का स्वागत किया क्रिकेटर सर्वेश हंसराज ने और धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने । इस मौके पर कोच मुकेश कुमार, राजा कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
ईसीसी, गया : 25 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन, तुषार 32 रन, हर्ष 23 रन, प्रिंस 22 रन, राजमणि 20 रन, तन्मय 3/20, प्रताप 2/29, मनीष 1/17, आदित्य 1/20, आयुष 1/40
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 17 ओवर में 69 रन पर ऑल आउट प्रत्यूष 19 रन, वैभव 9 रन, अतिरिक्त 10 रन, विक्की 4/29, विकास 2/8, हर्ष 1/3, संगम 1/11, रन आउट-2