मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मंगलवार को स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में सुस्ता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सुस्ता क्रिकेट क्लब की तरफ से रूपेश कुमार ने 16 रन, धीरज कुमार ने 11 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम अंतत: 45 रनों पर सिमट गई।
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की तरफ से रणधीर दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। वही नमन पराशर ने 2 एवं अमृतेश एवं अतुल प्रियंका ने एक-एक विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने 4 .2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत के लिए 46 रन बना लिये। क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर की तरफ से प्रियांशु ने नाबाद 30 रन बनाए एवं भरत 8 रन बनाए।
सुस्ता क्रिकेट क्लब की तरफ से नीरज ने 2 विकेट लिये। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर के रणधीर दुबे को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं राज कुमार थे। वही स्कोरर मुरारी थे। कल का मैच भारती क्लब एवं आरव क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।





- बिहार सबजूनियर ताइक्वांडो टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

- कर्नाटक और सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

- रांची में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली शतरंज एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता 13 जनवरी से

- ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध विश्वविद्यालय जीता

- जूनियर राष्ट्रीय बालक हैंडबॉल के क्वार्टरफाइनल में बिहार

- शिवहर जिला क्रिकेट लीग में ब्लॉक क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में

- भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में स्टूडेंट इलेवन ग्रीन जीता

- भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अवेंजर्स क्रिकेट क्लब जीता
