पटना, 20 जनवरी। बिहार पिकलबॉल संघ के तत्वावधान में दूसरी पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 जनवरी तक बीएन पिकलबॉल एकेडमी, पारसनाथ गार्डेन, आशियाना नगर, पटना में किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रतियोगिता के संयोजक वीरेन्द्र कुमार व संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के देखरेख में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार को बनाया गया है। इस अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, असम व मेजबान बिहार की टीमों सहित पड़ोसी देश नेपाल के खिलाड़ी भी भाग लेने की पुष्टि कर दी है। प्रतियोगिता के सभी मैचों का संचालन चार कोर्ट पर किया जायेगा। प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन चार अवधियों में सुबह, दोपहर,शाम व रात्रि में किया जायेगा।